सीवान : बड़हरिया के कोइरीगावां गांव की पीसीसी सड़क पर जलजमाव, ग्रामीणों को हो रही परेशानी
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में अधिक बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची तथा पीसीसी सड़कों पर जलजमाव के कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ती जा रही है. ठीक यही हाल कोइरीगावां की बदहाल पीसीसी सड़क का है. कोइरीगावां गांव की मुख्य सड़क पर जल जमाव होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है.
ग्रामीणों की माने तो इस पीसीसी सड़क पर जलजमाव केवल बरसात में ही नहीं रहता है. इस सड़क पर सालों भर पानी लगा रहता है. इस पीसीसी सड़क निर्माण के समय ही उचित लेबल के मापदंड का पालन नहीं किया गया था. इसमें 50 फुट के लगभग सड़क निर्माण के समय ही डाउन कर दिया गया. जिससे यहां पर सालों भर पानी लगा रहता है और ग्रामीणों को जलजमाव को लेकर परेशानी झेलनी पड़ रही है महिलाओं बच्चों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया. कितनी बार महिलाओं बच्चों को गिरने का मामला सामने आ गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा विधायक ध्यान नहीं देते यह पीसीसी सड़क जो रानीपुर और आट्खंबा को जोड़ती है. इस सड़क मार्ग से गांव के दो विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा महिला शिक्षिकाओं का पैदल आना जाना होता है. ग्रामीणों ने कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी के दौर में इस तरह का जलजमाव का बना रहना पूरे गांव के लिए खतरा है. जलजमाव से बीमारी हो जाने के खतरे से ग्रामीण डरे सहमे है. बताया जाता है कि बासुदेव प्रसाद के बथान से बिना प्रसाद के घर तक सालों भर जलजमाव रहता है. स्थानीय जनप्रतिनिधि से गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन आज तक इस का कायाकल्प नहीं हो सका. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.