सीवान : रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव ने अपने और रक्त अधिकोष कर्मी सतीश पांडेय के कोरोना पॉजिटिव होने को बताया अफवाह
सीवान में शुक्रवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने रेड क्रॉस द्वारा संचालित रक्त अधिकोष के कर्मियों के साथ रक्त अधिकोष में ही एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता वाईस चेयरमैन सुधीर कुमार जैसवाल ने की. इस बैठक में मुख्य रूप से सीवान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के संदर्भ में रक्त अधिकोष की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया.
विदित हो कि रक्त अधिकोष की दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे जो अभी स्वस्थ है. सचिव ने सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को कम करने हेतु 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाय गए लॉकडाउन का स्वागत किया. साथ ही साथ उन्होंने लोगों से अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया. सचिव ने आगे बताया कि हमारे एवं रक्त अधिकोष कर्मी सतीश पांडेय के बारे में भी भ्रामक बाते फैलाई गई जो उचित नही है. हम दोनों स्वस्थ है. साथ ही साथ रक्त अधिकोष के बंद होने का भी प्रचार किया जा रहा है जो असत्य ओर तथ्य से परे है. उन्होंने कहा कि रक्त अधिकोष में कर्मियों की कमी के बावजूद प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक सेवा दी जा रही है.
वहीं सभाध्यक्ष सुधीर जैसवाल ने रक्त अधिकोष, कर्मचारियों ओर सचिव के संबंध में अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर करवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर का प्रयोग तथा साबुन के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में हमे सरकार तथा प्रशासन को सहयोग करना चाहिये.
बैठक में श्याम सूंदर सोमानी, डॉ सीबी मिश्रा, प्रो असरार अहमद, ओम प्रकाश मिश्रा, डॉ दिनेश, सुनील कुमार अग्रवालव राजीव रंजन राजू समेत रेड क्रॉस कर्मी मल्लिका कुमारी, वीरेंद्र पांडेय और रियाजुद्दीन अनवर उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.