Abhi Bharat

सीवान : मोबाइल टॉवर में काम कर रहे टेक्नीशियन की करंट लगने से मौत

सीवान में गुरुवार को विद्युत करंट लगने से एटीसी एकलव्या कंपनी के एक टेक्नीशियन की मौत हो गई. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के खाजेपुर कला गांव की है. मृत्तक की पहचान एमएच नगर थानाक्षेत्र के मंदरौली निवासी कन्हैया यादव के 26 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव के रूप में हुई.

मृत्तक सत्येंद्र कुमार यादव की फ़ाइल तस्वीर

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया गुरुवार रात्रि करीब 11 बजे गांव की महिलाये सड़क पर टहल रही थी. इसी बीच जिओ टॉवर के पास से कराहने की आवाज आई. हो-हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे तो देखा कि टॉवर का टेक्नीशियन जंक्शन बॉक्स के पास औंधे मुंह गिरा पड़ा है. जक्शन बॉक्स खुला था और एमसीवी का वायर निकला हुआ था. पास ही में उसका बैग, पेचकस व पिलास पड़ा था. माजरा समझते ही ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में सत्येंद्र के शरीर पर राख मलते हुये घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और उसके घर वालो को देने के साथ उसे प्राइवेट वाहन से इलाज के लिये गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

वहीं मृत्तक के चचेरे भाई भैरवनाथ यादव ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 9:30 बजे एटीसी कंपनी से मेरे भाई के पास फोन आया कि खाजेपुर कला स्थित जिओ के टॉवर का सर्वर ड्राप कर गया है. सूचना मिलते ही मेरा भाई अपनी बाइक से खाजेपुर के लिये निकल गया. इसी बीच करीब 11:35 बजे खाजेपुर कला से फोन आया कि सत्येंद्र को बिजली का करंट लग गया है. घटना की सूचना मिलते ही सअनी मुन्ना यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुच जांच में जुट गये. शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों व मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा करा पोस्टमार्टम के लिये सीवान भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही मंदरौली गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. 

बता दें कि मृतक दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था. दोनो बहनो की शादी हो चुकी है. जबकि सत्येंद्र का विवाह हाल-फिलहाल में हुआ था. वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. मृतक के पिता कन्हैया यादव (50) विगत पांच वर्षों से पारालाइसिस के शिकार है और प्रायः बेड पर ही रहते है. अपाहिज पिता, बीमार मां मुन्नी देवी (45) तथा पत्नी नीतू देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं अडोस-पड़ोस के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सत्येंद्र काफी मृदभाषी व मिलनसार व्यक्ति था, जो पिछले आठ वर्षों से एटीसी कंपनी के लिये काम करता था. वही एटीसी के सुपरवाइजर संजय कुमार ने दुरभाष पर बताया कि हम मृतक के परिजनों के साथ हैं और कंपनी द्वारा हर संभव मदद की जाएगी. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.