Abhi Bharat

मुंगेर : कैंसर का संदिग्ध मरीज होने पर आईटीसी कर्मी ने लगाई फांसी

मुंगेर से बड़ी खबर है, जहां एक आईटीसी कर्मी ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदख़ुशी कर ली. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित लालदरवाजा मोहल्ले की है. मृतक कर्मी कैंसर का संदिग्ध मरीज था और उसने कोविड 19 के डर से घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र लालदरवाजा मोहल्ले के गीताबाबू रोड निवासी व 48 वर्षीय आईटीसी कर्मी विनोद मंडल बीती रात अपने घर के किचन में लगे लोहे के हूक में दुपट्टे से गले को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला तब पता चला परिजन मंगलवार की सुबह में जगे.

फंदे से लटकता आईटीसी कर्मी का शव

बताया जाता की मृतक आईटीसी कर्मी विनोद मंडल कुछ दिन पहले अपने इलाज के लिए पटना साई हॉस्पिटल गये थे. जहां डॉक्टरो ने उन्हें कैंसर के संदिग्ध लक्षण बताये और ऑपरेशन की बात कही. जिसके बाद कर्मी अपने परिवार को लेकर सोमवार को घर आ गए. लेकिन आज कर्मी का शरीर घर के किचन में लोहे के हुक में लटका मिला.

वहीं इस घटना की जानकरी आग की तरह इलाके में फ़ैल गयी. जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मोके पर पहुंच कर मामले की छान में जुट गयी है. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि मृतक कर्मी सोमवार को पटना से इलाज करा कर आया था. डॉक्टरों ने कैंसर के संदिग्ध लक्षण बताये थे. उन्होंने कहा कर्मी ने क्यों खुदकुशी की, ये अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन जैसा लगता है कर्मी ने कोविड19 के डर से खुदकुशी कर ली है. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.