Abhi Bharat

नालंदा : लॉकडाउन में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, बगैर बाराती और बैंड बाजे के मंदिर में भरी मांग

नालंदा में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. जहां कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में एक प्रेमी जोड़े ने बिना किसी बाराती और बैंड बाजे के मंदिर में जाकर भगवान को साक्षी मानकर शादी रचा ली.

किसी ने सच ही कहा है कि प्रेम जात-पात के बंधन को नहीं देखता. कुछ इसी तरह का नजारा बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा मंदिर में देखने को मिला जहां लॉकडाउन में प्रेमी जोड़े ने अंतरजातीय शादी रचाई. शादी में न बाराती थे न बैंड बाजा. चुटकी भर सिंदूर मांग में भरकर शादी की रस्म पूरी की गई. हालांकि मौके पर दोनों के परिजन मौजूद रहें सभी ने नवदंपत्ति को आशीष दिया. लॉकडाउन के कारण शादी में सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखा गया.

दुल्हा बने धनेश्वर घाट निवासी राजेश कुमार पांडेय के पुत्र रोहित राज ने बताया कि कुछ सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के परिजनों की रजामंदी के बाद उसने शादी रचाई. वहीं दूल्हन बनी संध्या सहगल ने बताया कि इस शादी से वह खुश है. अपने प्रेम-प्रसंग के संबंध को उसने खुद परिजनो को बताया, जिसके बाद माता-पिता ने शादी की रजामंदी दी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.