कैमूर : अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, चोरी की आठ बाइक व चार मोबाइल के साथ 12 चोर गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए चोरी की आठ बाइको के साथ एक दर्जन चोरों को गिरफ्तार किया है. वहीं उनके पास से चार मोबाइल, सात चाभी, तीन चाकू व पेचकस भी बरामद किए गए हैं.
बता दें कि एक माह पहले चैनपुर पुलिस ने कुख्यात चोर लाला बिंद को गिरफ्तार किया था. जिसके पास 200 चोरी के मोबाइल और छः बाइके बरामद हुयी थी. पुलिस के पुछताछ में उसने बताया कि कई बाइक और मोबाइल जिले में अभी भी हैं, जिसको मैने बेचा था. इसको लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने चैनपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम बनाई, उसके बाद कैमूर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में 12 लोगो को गिरफ्तार किया गया और आठ बाइके व चार मोबाइलो बरामद किया गया.
इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जिले में लगातार बाइको की चोरी होती थी, जिसके लेकर पुलिस ने अनुसंधान किया तो पता चला कि बाइक चोरों का बडा नेटवर्क है, जो बिहार के साथ उत्तर प्रदेश में भी काम करता है. इसको लेकर कार्रवाई की गई. जिसमें 12 लोग गिरफ्तार किए गए और पुलिस अभी भी जांच में जूटी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.