नवादा : जिले में तीन दिवसीय लॉकडाउन शुरू, जरूरी दुकानों को छोड़कर बंद रहें सभी दुकान और बाजार
नवादा में शुक्रवार को आज से जारी तीन दिनो के लिए लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला. जहां प्रशासन द्वारा निर्देशित जरूरी दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने पूर्व के लॉकडाउन की तरह बंद रही. वहीं शहर और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.
बता दें कि आज से जिले में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है जो 12 जुलाई तक लागू रहेगा. इस लॉकडाउन का शहर में में भी असर दिखा. जहां ज़रूरी सामान की दुकानो को छोड़कर अन्य दुकाने नही खुली. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं पुलिस प्रशासन घर से बाहर निकल रहे लोगों को रोक रही है और लॉकडाउन में बाहर आने का कारण पूछ रही है. वहीं बिना मास्क पहने सड़क पर निकलने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा रही है और लोगों से 50 रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है.
वहीं नवादा ज़िला प्रशासन ने जिले वासियों से अपील किया कि अनावश्यक रूप से घर के बाहर न निकले, लॉकडाउन का पालन करे. सोशल डिसटेंसिंग और मास्क के उपयोग में लापरवाही ख़तरनाक साबित हो सकती है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.