सीवान : वरीय अधिवक्ता शत्रुघन ओझा का निधन, जिला अधिवक्ता संघ मर्माहत
सीवान में वरीय अधिवक्ता बुधवार की रात वरीय अधिवक्ता शत्रुघन ओझा का निधन जो गया. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. बुधवार की रात साढ़े नौ बजे के करीब उन्होंने शहर के नई बस्ती महादेवा मोहल्ला स्थित अपने आवास पर आखिरी सांस ली.
बता दें कि उनके निधन से मर्माहत जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया और शत्रुघ्न ओझा की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. संघ सचिव प्रेम कुमार सिंह ने उनके ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शत्रुघ्न ओझा की आकस्मिक निधन से अधिवक्ता संघ स्तब्ध है. उनकी मृत्यु के समय उनकी पत्नी उपस्थित थी. ओझाजी जी दीवानी वाद और फौजदारी वाद के एक जानकार और स्थापित अधिवक्ता थे. इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पांडेय रामेश्वरी प्रसाद ने बताया कि शत्रुघ्न ओझा 27 मई 1968 से अधिवक्ता के रूप में कार्यरत थे. वे नोटरी मजिस्ट्रेट भी थे. उनकी सबसे बड़ी खासियत कि वे अत्यंत ही मिलनसार, सहृदय अंदर से काफ़ी हिम्मतीऔर धार्मिक चरित्र के व्यक्ति थे. वे मां दुर्गा के अनन्य भक्त थे. वे सामाजिक कार्यो में बहुत लगाव रखते थे. ओझाजी के परिजन उनके पार्थिव शरीर को मशरख थानांतर्गत पैतृक गांव अटौली अंतिम संस्कार हेतु ले गए. ओझाजी अपनी पीछे दो पुत्री ओर पत्नी को छोड़ गए है. उनके करीबी अधिवक्ता राजू मिश्र ने ओझाजी के निधन को जिला विधिज्ञ की एक अपूर्णीय क्षति बताया. वहीं उनके निधन पर सदस्यों ने अपने आप को न्यायालयीय कार्यो से अलग रखा. इस अवसर पर सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति का ईश्वर से प्रार्थना की.
मौके पर वरीय अधिवक्ता मन्नान अहमद, ब्रज मोहन रस्तोगी, राजेश कुमार सिंह, सुनील दत्त शुक्ला, शिवनाथ सिंह, अमरेश कुमार सिंह, अरविंद त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह, मनीष कुमार सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, बृजेश दुबे, जय नाथ सिंह, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, कुमार रजनीश, दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद रंजन, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रियरंजन कुमार श्रीवास्तव, प्रकाश मिश्रा, नवीन कुमार सिंह, संघ सदस्य राजकुमारी रीना व गणेश राम समेत सैकड़ो अधिवक्ता गण एवं जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव राजीव रंजन राजू और समाजसेवी विकास कुमार सिंह उर्फ जिसु सिंह उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.