कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल के लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विभाग ने किया निलंबित
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ सदर अस्पताल के लिपीक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे निलंबित भी कर दिया गया.
बताया जाता है कि अनिल कुमार सदर अस्पताल में लिपीक के पद पर कार्यरत था जो अक्सर अस्पताल कर्मियों से एरियर के नाम पर 25 प्रतिशत कमिशन की मांग करता था. जो कर्मचारी उसे कमीशन नही देता था तो उसका एरियर नही बताता था. जिससे मजबूर होकर अस्पताल कर्मियों ने एक प्लान बना कर जिले के डीएम को लिखीत आवेदन दिया. जिसके बाद डीएम ने एसपी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया.
एसपी ने एक धावा दल का गठन कर पहले मामले का सत्यापन कराया और फिर पीड़ित कर्मी के रुपये पर कोड नम्बर डाल दिया. जब कर्मी ने लिपीक को रिश्वत की रकम चार हजार रुपया दिया तो तत्काल धावा दल ने उसे पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. वहीं विभाग को इसकी जानकारी होंवे के बाद उसपर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है कि लिपीक ने कितने कर्मियों से तीन साल में पैसे लिए है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.