Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में कोरोना अर्द्ध-शतक से पांच कदम दूर, आज फिर मिले 11 कोरोना संक्रमित

सीवान के हसनपुरा प्रखंड में कोरोना का कहर अपने पूरे सबाब पर है. यहां अब तक कुल 45 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान हो चुकी है, जिसमे 18 दुकानदार भी शामिल हैं.

बता दें कि पिछले 16 जून से छः जुलाई तक पांच दिनों के नियमित अंतराल पर सिविल सर्जन वाई एन शर्मा के आदेश पर लगे कुल पांच टेस्टिंग कम फर्स्ट कोविड-19 स्वैब कलेक्शन शिविर में अब तक कुल 359 लोगो का कोरोना जांच के लिये स्वैब कलेक्शन लिया गया. जिसमें बुधवार तक हसनपुरा के 18 दुकानदारों समेत कुल 45 लोगो का फर्स्ट नासोफेरेंगीएल/ओरोफेरेंगीएल रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. बुधवार को आये रिपोर्ट में अरण्डा के पांच तथा हसनपुरा के पांच समेत कुल 10 लोगो का ओरोफेरेंगीएल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. जिसमे आठ संक्रमित दुकानदार है. इस तरह हसनपुरा में अब तक 18 दुकानदारों समेत कुल 45 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है.

प्रखंड क्षेत्र में दिनों-दिन बढ़ रहे कोरोना मरीजो की संख्या से आस-पास के लोगो मे दहशत का माहौल है. हसनपुरा में बड़ी संख्या में दुकानदारों का कोरोना का संक्रमित होना कौतूहल का विषय बना हुआ है. लोग में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. डर के साये में लोग घरों में दुबके पड़े है. दुकाने बंद है. गांव की गलियां व सड़के सुनसान है. वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा गठित धावा दल द्वारा बुधवार को चेकिंग अभियान चला बिना मास्क पहने लोगो की जांच कर पानडेमिक एक्ट के तहत ऑन द स्पॉट चालान काटा गया. इस दौरान बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि हसनपुरा को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुये हसनपुरा टेक्सी स्टैंड से उसरी चट्टी तक के एक किलोमीटर के परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है.

वहीं अंचलाधिकारी प्रभात कुमार द्वारा लोगो से घरो में रहे, सुरक्षित रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करने, घर और आस-पड़ोस में साफ-सफाई पर ध्यान देने, बार-बार साबुन से हाथ धोने की अपील करते हुये की कोरोना के संक्रमण को रोकने में जानकारी ही सुरक्षा का सर्वोत्तम मार्ग है. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.