कैमूर : मोहनिया का कटरा कला उत्क्रमित उच्च विद्यालय के शिक्षकों ने पेश की अनोखी मिसाल, लॉकडाउन में स्कूल में बना डाला ज्ञान बगीचा
कैमूर जिले में एक विद्यालय बिहार का रोल मॉडल बन रहा है. जहां विद्यालय के शिक्षकों ने एक अनूठी मिसाल पेश कर स्कूल में बच्चों के क्लास की पढ़ाई के साथ-साथ ज्ञान बगीचा का निर्माण किया है.
बता दें कि मोहनिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटरा कला के कैंपस में लगे इस बगीचे में गणित के सूत्र, विज्ञान के सिद्धांत, हिंदी व्याकरण के समास और संधि समेत सारा ज्ञान लोहे की लगी सिलापटो पर दिखाई देता है. जिससे बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़े और खेल-खेल में वे पढ़ाई भी सीख सके.
इस ज्ञान बगीचा को लॉकडाउन की अवधि में विद्यालय के शिक्षकों ने अपने निजी खर्चे से तैयार किया है. शिक्षकों का कहना है कि बच्चो को पढ़ाई बोझ न लगे इसलिये इसे बनाया गया है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार बताते हैं कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत के बदौलत लॉकडाउन की अवधी मे यह ज्ञान बगीचा तैयार हुआ है. प्रधानाध्यापक आशुतोष कुमार बताते हैं कि कैमूर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की प्रेरणा से ही हम लोगों ने डेढ़ साल पहले ही विद्यालय के कैम्पस में फूल और पौधे लगाना शुरू किया था, लेकिन जब लॉकडाउन हुआ तो हम लोगों ने इसे ज्ञान बगीचा में तब्दील करने की सोची और आज सभी शिक्षकों के सहयोग से यह संभव हो चुका है. वहीं इसकी जानकारी मिलने के बाद कैमूर जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने भी इस ज्ञान बगीचे सराहा है.
गौरतलब है कि विद्यालय में प्राइमरी से लेकर दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है, जिसमे लगभग पंद्रह सौ बच्चो का नामांकन है. इस ज्ञान बगीचा ज्ञान बगीचा को कोई नुकसान ना पहुंचाएं इसके लिए यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.