कैमूर : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी. घटना बेलांव थाना क्षेत्र के सोनाव गांव की है. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है. वहीं परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.
बताया जाता है कि मृतक गांव के विश्वनाथ माली का 45 वर्षीय पुत्र पप्पू माली है जो आज सुबह 11 बजे अपने घर से खेत जोतने के लिए कुदाल लेकर खेत जा रहा था. इसी बीच तेज बारिश होने लगी और आकाश में बिजली चमकने लगी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
वहीं घटना की सूचना ग्रामीणों ने रामपुर पीएचसी व थाना को दी. जिसके बाद रामपुर पीएचसी से आयी एंबुलेंस टीम शव को लेकर भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. वहीं परिजनों ने सरकार और प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.