नालंदा : लॉकडाउन की अवधि में स्कूलों द्वारा फीस मांगने के खिलाफ पूजा समिति के सदस्यों ने दिया धरना
नालंदा में सरकार के निर्देश के बावजूद भी निजी विद्यालयों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन में बंदी के दौरान का भी अभिभावकों से जबरन फीस वसूल किया जा रहा है. इसी को देखते हुए नालंदा जिला पूजा समिति और छात्रों के अभिभावकों द्वारा स्कूल की मनमानी रवैया को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.
इस दौरान नालंदा जिला पूजा समिति के अध्यक्ष भोलू यादव ने कहा कि जब सरकार द्वारा बच्चों से फीस नहीं वसूलने के लिए स्कूल को कहा गया है, उसके बावजूद भी उनसे स्कूल प्रबंधक जबरन फीस वसूल रहे हैं. भोलू यादव ने छात्रों के अभिभावकों से अपील किया कि आप किसी भी कीमत पर अपने बच्चों के फीस को जमा ना करें.
इधर अभिभावकों का कहना है कि अगर हम लोग फीस जमा नहीं करेंगे तो हमारे बच्चे का नाम काट देने की धमकी दी जा रहा है और इन लोगों ने मीटिंग किया है कि अगर हम लोग फीस नहीं दिए तो नाम कटे हुए बच्चों का एडमिशन दूसरे स्कूल में नहीं लिया जाएगा, अब ऐसे में अभिभावक काफी चिंतित हो गए हैं. अब देखना यह है कि ऐसे स्कूलों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा क्या कार्रवाई की जाएगी. भोलू यादव ने कहा कि अगर इस तरह की रवैया रहा तो हम सभी मिलकर सड़क पर उतरने का काम करेंगे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.