नालंदा : अलग-अलग हादसों में तीन की गई जान, पांच लोग घायल
नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए हादसों में तीन लोगों की जान चली गई. जिनमे दो घटनाएं चंडी थाना क्षेत्र में घटी जिनमे एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी वहीं एक महिला की करंट लगने मौत हो गयी जबकि तीसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है जहां ट्रैक्टर के कुचलने से साइकिल सवार की मौत हो गयी.
पहला हादसा चंडी थाना क्षेत्र के बढ़ौना के पास हुआ, जहां एक ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की जान चली गई. बताया जाता है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के बारा विगहा गांव निवासी रंजन राय नूरसराय से ऑटो पकड़ चंडी जा रहे थे. तभी बढ़ौना मोड़ के पास ऑटो पलट गई और उनकी मौत हो गई. ऑटो पर सवार अन्य चार यात्री भी जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरी घटना भी चंडी थाना क्षेत्र में ही घटी है. थाना क्षेत्र के नरसंडा गांव निवासी सोनी देवी खेत में काम करने के लिए जा रही थी तभी बिजली के खंभे से लगे अर्थिंग के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
तीसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के बायपास किनारे घटी. जहां बालू लोड ट्रैक्टर ने साइकिल सवार को कुचल दिया. साइकिल सवार ककड़िया गांव निवासी विनय ठाकुर का पुत्र रिशु ठाकुर की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया. नूरसराय पुलिस मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई. मृतक के परिजनो ने बताया कि वह घर से किसी काम से बिहारशरीफ आ रहा था तभी बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों के चित्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. नूरसराय पुलिस ने कहा कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.