कैमूर : बच्चों के विवाद में बड़ो ने निकाली बंदूक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो बंदूकों के साथ एक को किया गिरफ्तार
कैमूर में बच्चों के विवाद में घर के बड़ों द्वारा बंदूक निकालने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के दुधरा गांव की है.
बताया जाता है कि दुधरा गांव में शनिवार को क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बच्चों के बीच हुए इस विवाद में दोनों घर के बड़े लोग भी भीड़ गए और बंदूक दिखा कर लहराने लगें. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो को देखने के बाद तत्काल उसके सत्यापन के लिए भभुआ थाना प्रभारी रामानंद मंडल और राम कल्याण यादव के साथ छापामारी की गई तो वीरेंद्र बिंद के घर से दो देसी बंदूक बरामद किए गए.
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि आज करीब 3:45 बजे भभुआ थाना के दुधरा गांव में हथियार लहराते एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसका सत्यापन कराया गया और दो हथियार बरामद किया गया. जिसमें से एक हथियार वायरल वीडियो में का भी है. अभी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और एक फरार सकल बिंद के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सकल बिंद का आपराधिक इतिहास रहा है,छापेमारी में बीएमपी के टीम का भी काफी सहयोग रहा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.