कैमूर : कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने प्रवासी मजदूरों को दुग्ध उत्पादन के कार्य से जोड़ रोजगार देने की कही बात
कैमूर में मंगलवार को बिहार कृषि मंत्री प्रेम कुमार बेलाव थाना के तंराव में हुए डबल मर्डर मामले को लेकर परिजनों से मिलने पहुंचे, जहां परिजनों से मुलाकात उसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय में कृषि विभाग के अधिकारीयों के साथ बैठक की.
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में बाहर से आए मजदूरों को स्किल टेस्ट करा कर उनके अनुसार काम दिया जाएगा, जिससे वे अपने घर का खर्च चला पाएंगे और बाहर नही जाएंगे. उन्होंने कहा कि पशुपालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन व मसरूम पालन के क्षेत्रों में ट्रेनिंग करायी जाएगी. जिसको लेकर बिहार के सभी जिलों में आदेश जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि बिहार में दुग्ध उत्पादन काफी मात्रा में होता है जिसे बंगाल, नेपाल, झारखंड व उत्तर प्रदेश भेजा जाता है.12 लाख दुग्ध उत्पादन में लोग जुड़े हुए हैं. दुग्ध की 10 इकाई भी लगी है जिसमें बने दही, मठा, मक्खन, मिठाई भी कई राज्यों में भेजा जा रहा है. इसलिए बाहरी मजदूरों को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काम दिया जाएगा तो काफी मुनाफा होगा. जिससे वह अपने घर पर रह कर ही रोजगार चला सकते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.