सीवान : 15 अगस्त से स्कूल-कॉलेजों को खोलने के विरोध में एआईएसएफ ने किया प्रदर्शन
सीवान में सोमवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन द्वारा 15 अगस्त से स्कूल-कॉलेजों के खोले जाने के सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. एआईएसएफ ने स्कूल-कॉलेजों को खोलने के बजाए विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर घर से ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था किये जाने की मांग की.
बता दें कि शहर के जेपी चौक पर हाथों में तख्तियां लेकर एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने घंटों प्रदर्शन किए प्रदर्शन किया और कहा कि सरकार स्कूल कॉलेज सभी को 15 अगस्त के बाद खोलने का विचार कर रही है, जो कि कहीं से उचित नहीं है. कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में स्कूल-कॉलेजों को खोलने की जगह विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए सरकार लैपटॉप और मोबाइल, ई सुविधा मुहैया कराए ताकि ऑनलाइन उन्हें पढ़ाई कराई जा सके.
एआईएसएफ नेता सुशील कुमार ने कि बिहार में प्रवासी मजदूर घर आ रहे हैं, लेकिन उनके लिए सरकार कोई रोजगार मुहैया नहीं करा रही है. जबकि सरकार को सभी प्रवासियों के रोजगार के लिए सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब बातों को लेकर आज पूरे बिहार में हम लोग सड़कों पर उतरे हैं और सरकार अगर हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है तो हम सभी आगे और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे. (अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट).
Comments are closed.