सीवान : अनलॉक-1 में कचहरी में न्यायालयीय कार्य शुरू, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लोगों को मिल रही कोर्ट में प्रवेश की अनुमति
सीवान में कोरोना महामारी को लेकर जारी हुए लॉकडाउन के बाद बंद हुए न्यायालयीय कार्य अनलॉक 1 के बाद से फिर शुरू हो गया है लेकिन इस बीच महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर न्यायालय द्वारा काफी एहतियात बरती जा रही है.
सीवान के व्यवहार न्यायालय के किसी भी कोर्ट में जाने के लिए पहले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही किसी को कोर्ट के अंदर जाने की अनुमति है. चाहे मुवक्किल हो या फिर वकील या न्यायालय कार्य से जुड़े कोई कर्मचारी सभी का थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये शरीर की टेंपरेचर मापने के बाद ही कोर्ट में प्रवेश की अनुमति है. इसके साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिङ्ग का भी पालन करना है.
गौरतलब है कि जब से वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी आई थी और लॉकडाउन हुआ था तब से सीवान में व्यवहार न्यायालय बंद हो गया था और केवल ऑनलाइन कार्य किया जा रहा था. अनलॉक 1 में कचहरी खुल गई है लेकिन जिला जज के निर्देशानुसार कचहरी में आने वाले सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही कोर्ट में प्रवेश की इजाजत है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.