गोपालगंज : जेल में बंद कैदी इलाज के नाम पर अस्पताल में कर रहें मौज
अतुल सागर
गोपालगंज जेल में बंद कैदी सिस्टम को धोखा देकर इलाज के नाम पर जमकर ऐश करते है. अगर आपको हमारी बातो पर यकीन न हो तो गोपालगंज सदर अस्पताल का यह कैदी वार्ड देख लीजिये. यहाँ एक विचाराधीन कैदी कई दिनों से इलाज के नाम पर ऐश कर रहा है.
दिनभर इस कैदी वार्ड में गिरफ्तार कैदी के परिजन डटे रहतें है. लेकिन जैसे ही उन्हें मीडियाकर्मिओ के आने की भनक लगी. वे धीरे से यहाँ से खिसक लिए. सदर अस्पताल के इस कैदी वार्ड में इलाज के नाम पर भर्ती विचाराधीन कैदी का नाम शमसे आलम है. वह नगर थाना के तकिया याकूब का रहने वाला है. इस कैदी के ऊपर मारपीट कर वुजुर्ग की हत्या का आरोप है. जो पिछले डेढ़ माह से गोपालगंज के चनावे जेल में बंद है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शमसे आलम ने जेल प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को मैनेज कर खुद को गंभीर बीमारी का बहाना कर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहा है. इस वार्ड में उसके लिए फल से लेकर खाने की हर चीज मौजूद है.
इलाज के नाम पर कैदी वार्ड में भर्ती शमसे आलम के मुताबिक मारपीट के मामले में वह एक माह से ज्यादा दिनों से जेल में बंद है. उसके मारपीट के दौरान उसके पैर में भी चोट आ गयी थी. जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन आप साफ़ देख सकते है की इस विचाराधीन कैदी के पैर पर कही भी न तो चोट के निशान है और न ही प्लास्टर. वहीं इस मामले में जेल प्रबंधन से लेकर अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गयी. लेकिन कैमरे के सामने कोई कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
Comments are closed.