Abhi Bharat

कैमूर : शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. घटना सोनहन थाना क्षेत्र के सोनहन गांव की है. गिरफ्तार दोनो तस्करों के पास से पुलिस ने 33 बोतल और 190 शराब की पाउचों को बरामद किया है.

गिरफ्तार तस्करों में सोनहन गांव का सोनू कुमार उर्फ भोला यादव और बीरबल पासवान हैं. जिनके पास से 33 बोतल और 190 पाउच शराब बरामद हुई. साथ ही पुलिस ने बाइक भी बरामद किया है.

वहीं एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ये दोनों उत्तर प्रदेश से बाइक से शराब लेकर आये और जैसे ही भोला यादव के घर पहुंचे और शराब रखने लगे उसी वक्त सोनहन पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. सोनहन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है. (विशाल कुमार).

You might also like

Comments are closed.