Abhi Bharat

सीवान : विश्व साइकिलिंग दिवस पर साइकलिंग क्लब ने की देशरत्न के पैतृक गांव जीरादेई की यात्रा

सीवान में विश्व साइकिलिंग दिवस पर बुधवार को साइकिलिंग क्लब ऑफ सीवान द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग, फिटनेश, जाम मुक्त शहर और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव जीरादेई तक एक साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया.

बता दें कि इसमें नियमित साइकिलिंग करने वाले क्लब के करीब 20 सदस्यों ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए हिस्सा लिया. साइकिल यात्रा की शुरूआत शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र उद्यान से सुबह 6 बजे हुई. करीब एक घंटे की साइकिल यात्रा के बाद यात्री दल जीरादेई स्थित राजेंद्र स्मारक पहुंचे. जहां जेपी सेनानी और सामाजिक कार्यकर्ता महात्मा भाई, पत्रकार कृष्ण कुमार सिंह व पूर्व जिला पार्षद लालबाबू प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ स्वागत किया.

लॉकडाउन की वजह से राजेंद्र स्मारक बंद था. ऐसे में यात्री दल बाहर से ही देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को नमन कर किया. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु सिंह, देवेंद्र गुप्ता, राजीव कुमार सिंह पिंकू, शेषनाथ मिश्र, डॉ रामेश्वर सिंह, अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, विजय कुमार पांडेय, समाजसेवी अभिषेक कुमार सिंह, अजय राय, बब्लू जी, अनुज राय, साइकिलिंग क्लब के संयोजक दीनबंधु सिंह व अभिषेक उपाध्याय, पत्रकार आकाश कुमार, निरंजन कुमार, सचिन कुमार, शेषनाथ तिवारी, अर्जुन कुमार आदि शामिल रहे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.