सीवान : शराब के नशे में सड़क पर हंगामा करते दो युवक गिरफ्तार

सीवान के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के महुअल-महाल गांव से सोमवार रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस ने शराब के नशे धुत दो नशेड़ियों को हंगामा करते हुए गिरफ्तार किया. जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम दोनो युवक शराब के नशे में महुअल-महाल गांव की सड़क पर झूमते हुए हंगामा कर रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की गस्ती टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाना लायी. गिरफ्तार दोनो युवकों की पहचान छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी विधा महतो के पुत्र संजय कुमार महतो व उमेश महतो के पुत्र पप्पू कुमार महतो के रूप में हुई.

वहीं एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पुअनि रामाये सोरेन द्वारा दोनो को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था. जिन्हें आज मेडिकल जांच के बाद कोर्ट के आदेश से जेल भेजा दिया गया. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.