बेगूसराय में जाप छात्र परिषद् ने संघ प्रमुख मोहन भागवत व पीएम मोदी का पुतला फूंका
पिंकल कुमार
बेगूसराय में शनिवार को जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव चौक पर से आक्रोश मार्च निकालकर जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. वहीं केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.
जन अधिकार युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सदियों से वसुधैव कुटुंबकम की परंपरा रही है आरएसएस के दवाब में हमारे प्रधानमंत्री उस पवित्र परंपरा का अपमान कर रहे हैं. रोहिंग्या शरणार्थियों का जुर्म बस यही है कि वह किसी खास धर्म से हैं. अगर, वह शरणार्थी दूसरे धर्म से होते तो उनके साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि यूएनओ के चार्टर में स्पष्ट है कि जान बचाकर जब कोई शरणार्थी दूसरे देश की सीमा में शरण लेता है तो उनकी तब तक हिफाजत की जाए जब तक उन्हें कोई दूसरा ठिकाना नहीं मिल जाता. यह जानते हुए भी कि म्यानमार में मौत उन शरणार्थियों के इंतजार कर रही है. भारत से उन्हें भगाया जा रहा है. इससे मानवता शर्मसार हो रही है. हमारे देश की गौरवशाली परंपरा रही है तिब्बती शरणार्थी को शरण देने के कारण हमने 1962 में युद्ध की विभीषिका को झेला है.
हमारे प्रधानमंत्री ने मयनमार दौरे के दौरान भी रोहिंग्या शरणार्थियों पर हो रहे जुल्म पर संघ के दवाब में एक शब्द भी नहीं कहा. देश में जबरदस्ती एक विचारधारा लादने का प्रयास किया जा रहा है. जो इसका विरोध करते हैं उनका अंजाम कुल वर्गी दाभोलकर पंसारे और गौरी लंकेश की तरह होता है. हमारा संगठन इन हत्याकांडों की माननीय उच्चतम न्यायालय की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग करता है.
Comments are closed.