सीवान : जिला जज ने जरुरतमंदों के बीच खाद्यान्न और राहत सामग्री का किया वितरण
सीवान में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर के नेतृत्व में गरीब और असहाय जरूरतमंदों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और साबुन सहित खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया.
बता दें कि बुधवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित खुरमाबाद तकिया मोहल्ले के सैकड़ो खानाबदोश जरूरतमंद परिवारों के बीच जिला न्याय मंडल के न्यायायिक पदाधिकारियों के निजी कोष से दिए गए सामूहिक अंशदान से एकत्रित की गई राशि से खरीदे गए कच्चे अन्न एवं अन्य सामग्रियों से भरे किट का वितरण किया गया, जिसमें प्रत्येक परिवार के लिये चावल, आटा, दाल, तेल, सब्जी, मसाला, हल्दी, नमक, मास्क तथा साबुन आदि समान थे.
वहीं जिला जज ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये जागरूक करते हुए कहा कि पहले हम खुद सुरक्षित रहें और फिर लोगो को सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिससे 240 से ज्यादा देश प्रभावित हैं और इसका अभी तक कोई वैक्सीन या दवा उपलब्ध नही है. ऐसी स्थिति में जीवन शैली में बदलाव लाकर ही इस संक्रमण से बचा जा सकता है. इसलिए हम सभी को अनिवार्य रूप से फेस मास्क के उपयोग करने तथा एक दूसरे से एक निर्धारित दूरी बनाकर जीवन जीने की आदत डालनी होगी और व्यक्तिगत स्वच्छ्ता पर विशेष ध्यान देना होगा.
इस अवसर पर एडीजे एसके श्रीवास्तव, एसीजेएम पुष्पेंद्र कुमार पांडेय तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार एनकेे प्रियदर्शी, प्रधिकार के अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू एवं प्राधिकार के कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत सिंह, मनीष सिंह, प्रभात कुमार एवं पीएलभी विजय कुमार और राजू राम समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.