सीवान : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने की मंडलकारा में कोरोना महामारी से बचाव के तैयारियों की समीक्षा, जीरादेई में किया अन्न के पैकेट का वितरण
सीवान जिला विधिक सेवा प्रधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने बुधवार को सीवान मंडलकारा का निरीक्षण किया और बंदियों को कोरोना महामारी से बचने के संदर्भ में जागरूक किया. वहीं उन्होंने कोरोना महामारी के संदर्भ में जेल प्रशासन द्वारा कोरोना बचाव की तैयारियों की समीक्षा भी की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
बता दें कि सचिव ने बंदियों के साथ ही सारे कारा कर्मियों को निर्देश दिया कि वे साबुन का नियमित प्रयोग करें, मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें तथा एक दूसरे से एक निश्चित दूरी बनाए. उन्होंने मंडलकारा प्रशासन को सरकारी आदेश का अनुपालन करने का निर्देश भी दिया. तत्पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी तथा एसीजेएम पुष्पेंद्र कुमार पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में जीरादेई गांव स्थित भारत रत्न राजेंद्र प्रसाद के पैतृक निवास के पास लगभग 50 लोगों के बीच कच्चे अन्न का पैकेट वितरित किया गया.
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतिय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू समेत प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत कुमार सिंह, मनीष सिंह, प्रभात कुमार तथा पीएलभी राजू राम, राहुल रंजन सिंह, संदीप सिंह समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.