नवादा : डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग के लिए निकली आशा कर्मी की सर्पदंश से मौत
नवादा से दुःखद खबर है, जहां कोरोना वायरस के संदिग्ध लोगों का पता लगाने के लिये स्क्रीनिंग करने के दौरान एक आशा कर्मी की सांप के काट लेने के कारण मौत हो गई. मृतका कोरोना वॉरियर की पहचान आशा कर्मी इंदु देवी के रूप में हुई है जो नवादा के रोह पीएचसी में कार्यरत थी.
मृतका के पति कमलेश पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी सरकार के आदेशानुसार, सुबह अपने गांव महरामा से डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने के लिए घर से निकली थी कि स्क्रीनिंग के दौरान सांप ने डंस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में आसपास रहें लोगों के द्वारा रोह पीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उनको नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है, ताकि उनके गरीब परिवार का भरण पोषण हो सके. गौरतलब है कि बिहार सरकार कोरोना को रोकने के लिए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की मुहिम चला रही है ताकि कोरोना से संबंधित सही अकड़ा प्राप्त हो सके. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.