Abhi Bharat

कैमूर : आग लगने से 50 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, किसानों का बुरा हाल

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां कोरोना महामारी की त्रासदी के बीच रविवार को करीब 50 बीघा खेतों में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. आगलगी की यह भीषण दुर्घटना खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों से निकली चिंगारी के कारण घटित हुई. घटना चैनपुर थाना के नवगढ़ा गांव की है.

बताया जाता है कि गांव में गेंहू की कटाई के लिए हार्वेस्टर गआया था। अभी किसान गेंहू काटने की तैयारी कर रहे थे कि प्रशासन द्वारा हार्वेस्टर चालक को पकड़कर क्वारेंटाईन कर दिया गया. इसी बीच रविवार को गेंहू की खेतो के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों में शॉट सर्किट हो गया. जिससे निकली चिंगारी ने खेतो में आग पकड़ ली और 50 बीघा में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी.

हालांकि आगलगी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. घटना के बाद गांव के किसानों का बुरा हाल है. वहीं पीड़ित किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.