Abhi Bharat

कैमूर : दुर्गावती प्रखंड में बीडीओ व प्रमुख ने गरीबों के बीच किया अनाज का वितरण

कैमूर जिले के दुर्गावती में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड प्रमुख द्वारा मंगलवार को गरीब व असहायों के बीच राशन का वितरण किया गया. हालांकि इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन सबने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राशन लिया.

बता दें कि प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र गुप्ता के द्वारा लोगों को खड़ा होने के लिए अलग अलग दर्जनों गोले सड़क पर बनाए गए थे. जिसमे खड़े होकर लोगो ने सोशल डिस्टेंस बनाये रखा. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत प्रसुन्न ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि जो भी संस्थाएं गरीबों के बीच उनके कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं वह प्रशंसा के पात्र हैं.

वहीं प्रखंड प्रमुख धर्मेन्द्र गुप्ता ने बताया कि 300 जरूरतमंदों के लिए पैकेट तैयार कराए गए हैं. जिसमें चावल, आटा, दाल नमक, तेल, आलू तथा अन्य सामग्रियां दी जा रही है और मेरे छः माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जायेगा. उन्होंने दावा किया कि आगे भी उनके द्वारा इस तरह के कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि हमारे दुर्गावती प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पोषित क्षेत्रों में कोई भी गरीब व्यक्ति भूख से परेशान नहीं रहेगा. हर सम्भव मदद की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.