Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी

कैमूर में लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर अब पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. शहर के हर चौक-चौराहों पर जहां पुलिस के जवानों द्वारा कड़ी चौकसी की जा रही है, वहीं रविवार को ड्रोन कैमरा के माध्यम से भी निगरानी शुरू हो गयी.

बता दें कि सड़क पर बाइकों को रोककर चालकों से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर बाइक जब्त कर जुर्माना वसूला जा रहा है. भभुआ में एकता चौक, पटेल रोड, मोहनियां-भभुआ पथ है. जहां सड़क से गुजरने वालों से पूछताछ हो रही है. लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नगर में अब ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की गई है. इसका सीडी थाना को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

वहीं दुकानदारों को भी शारीरिक दूरी का ख्याल रखने एवं भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया जा रहा है. सुबह शाम आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलते ही ग्राहक इकट्ठा होने लगते हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी माइक से लोगों को लॉकडाउन में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.