Abhi Bharat

बेगूसराय : डीएम ने कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का पालन करने और अफवाहों पर ध्यान न देने की लोगों से की अपील

बेगूसराय में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित अफवाहो पर ध्यान नहीं देने और ना ही अफवाहों को शेयर किये जाने की अपील की है.

शनिवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोविड-19 के संदर्भ में किसी समुदाय विशेष के संबंध में कई ऐसे वीडियो अथवा न्यूज़ वायरल हुआ जो या तो गलत तथ्यों पर आधारित है या पुराने विडियो के साथ छेड़छाड़ कर शेयर की गई है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबर समाज को दिग्भ्रमित करते हैं, जिससे सामाजिक वैमनस्यता उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा है कि सही जानकारी प्राप्त किए बिना ऐसे वीडियो अथवा न्यूज को किसी के साथ साझा नहीं करें. जिलाधिकारी ने कहा कि मौजूदा हालात में हम सभी को मिलकर कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी से लड़ाई पर केंद्रित करना होगा और इस लड़ाई को तभी जीतना संभव होगा जब हम समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव एवं भाईचारा बना रहेगा.

डीएम ने भरोसा दिलाया है कि जिला प्रशासन वायरस के संक्रमण को रोकने में सक्रियता से कार्य कर रहा है इसलिए जिले के किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लोगों से लॉकडाउन के अनुपालन में अनुशासन बनाए रखने की अपील की, जिससे वायरस के चेन को तोड़ा जा सके. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.