कैमूर : लॉकडाउन में चल रहा था देसी शराब का धंधा, पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
कैमूर में लॉकडाउन के बावजूद देसी शराब के धंधे का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने शराब भट्टी को ध्वस्त करने के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने के सामान बरामद हुए हैं. घटना भभुआ थाना के सुअरा नदी के पास की है.
बताया जाता है कि देसी शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा था. जिसे पुलिस ने ध्वस्त करते हुए 15 लीटर देसी शराब और 550 किलो महुआ बरामद करने के साथ 10 लोगो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन लोग फरार होने में सफल रहे.
बुधवार को कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सूअरा नदी के घाट पर शराब बनाया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की तो भारी मात्रा में शराब और शराब बनाने वाला महुआ बरामद हुआ. जिसमें 10 लोगो को गिरफ्तार किया गया. वहीं इलाके के चौकीदार को भी निलम्बित कर दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.