सीवान : कोरोना के कहर के बीच आग लगने से आठ घर जलकर राख, एक बच्चे की झुलसकर मौत
सीवान से बड़ी खबर है, जहां कोरोना महामारी के बीच रविवार को आगलगी की भीषण घटना घटी. जिसमे एक बच्चे की झुलसकर मौत हो गयी वहीं आधा दर्जन से अधिक झोपड़िया जलकर राख हो गयी. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र कौसर गांव की है.
बताया जाता है कि रघुनाथपुर प्रखंड के गभीरार पंचायत स्थित कौसर बगीचा गांव के वार्ड नम्बर 01 में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. आगलगी में आठ लोगों के घर सहित पूरी सम्पत्ति जल कर राख हो गई. वहीं आग से झुलसने के कारण राकेश यादव के दो वर्षीय पुत्र मंदीप कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि राकेश की पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल हैं.
वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष मिश्र व अंचलाधिकारी रामेश्वर राम ने सीवान फायर ब्रिगेड को सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन फायर ब्रिगेड के आने के पहले ही ग्रामीणों ने स्थानीय संसाधन से आग पर काबू पा लिया था. जिसके बाद अग्नि पीड़ित आठ परिवार को स्थानीय प्रशासन के द्वारा तत्काल राहत पहुंचायी गयी. सभी अग्नि पीड़ित परिवार को प्रशासन के द्वारा 9,800 रुपये नगद, एक सेट बर्तन, पॉलीथिन व तिरपाल सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी. वहीं मृतक
मंदीप कुमार के परिजन को चार लाख रुपये का चेक और परिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपए की नगद सहायता दी गयी. जबकि स्थानीय पंचायत के मुखिया देवेंद्र नोनिया के द्वारा कबीर अंत्योष्टि योजना के अंतर्गत तीन हजार रुपए उपलब्ध कराया गया. (मुकेश कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.