सीवान : कोरोना को लेकर जेल सर्किल निरीक्षक ने किया मंडलकारा का निरीक्षण
सीवान में शनिवार को कारा महानिरीक्षक के निर्देश आलोक में जेल सर्किल निरीक्षक-सह-मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक विधु कुमार ने अपराह्न मंडलकारा का निरीक्षण कर कोरोना के मद्देनजर विभागीय अनुदेशों के अनुपालन की जांच की.
बता दें कि जांच के क्रम में विधु कुमार ने विभागीय अनुदेश के तहत संक्रामक कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु कोरोना हेल्थ स्कैनिंग, कारा के अन्तर्गत आइसोलेशन सेंटर, कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए क्विक रेस्पोंस टीम सहित सोशल डिस्टेंसिंग ,कारा में सेनेटाइजेसन एवम फोगिंग मशीन से नियमित छिड़काव का आदेश दिया. हालांकि अपने निरीक्षण में कोरोना को लेकर कारा में किये जा रहे विभागीय निर्देशो का अनुपालन संतोश जनक पाया.
वहीं उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय अनुदेशों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रतिदिन करा महानिरीक्षक एवम सम्बन्धित सर्किल कार्यालय को प्रेषित किया जाये. इसके पूर्व उन्होंने गोपालगंज कारा का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान काराधीक्षक राकेश कुमार,जेलर संतोष कुमार पाठक सहित सभी कर कर्मी उपस्थित थे. (विजय कुमार पांडेय की रिपोर्ट).
Comments are closed.