नवादा : जिला प्रशासन ने लॉकडाउन मे फंसे लोगों के खाने और रहने का किया इंतजाम
नवादा में लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रदेशों से बिहार आने वाले लोगों के लिए जहां सरकार ने बॉर्डर पर ही इंतजाम किया है. वहीं, नवादा जिला प्रशासन की ओर से अपने जिला मुख्यालय स्थित आईटीआई परिसर में श्रम संसाधन विभाग के भवन में ऐसे लोगों को ठहरने का इंतजाम किया गया है.
बता दें कि सदर एसडीओ अनु कुमार की देखरेख में ऐसे लोगों को ठहरने के साथ साथ खाने की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि पहले इन लोगों की जांच की जाती है. आठ दिन तक यहीं रहने के बाद उन्हें अपने गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा. वहीं प्रशासन के इस कार्य की लोग तारीफ कर रहे हैं. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए ऐसे लोगों से संपर्क ना बनाने की भी अपील की गई है. सोशल डिस्टेंस के तहत इन लोगों को ऐसे भवन में ठहरा कर उन्हें खानपान का इंतजाम किया गया है, ताकि वे कुछ दिन सोशल डिस्टेंस में रहे और जांच की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अपने गंतव्य स्थल तक जाएं.
प्रशासन के द्वारा इसके साथ-साथ सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है, जहां संदिग्ध मरीजों की जांच और ठहरने की व्यवस्था की गई है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.