कैमूर : लॉकडाउन का पालन कराने निकली पुलिस की प्राइवेट गाड़ी पर पथराव, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
कैमूर से बड़ी खबर है. जहाँ कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार द्वारा जारी किए लॉक डाउन का पालन कराने निकली पुलिस टीम के प्राइवेट गाड़ी पर हमला कर दिया गया. जिसमें पुलिस की प्राइवेट स्कार्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. वहीं हमले में पुलिस जवान व कर्मी बाल बाल बचे. घटना करमचट थाना क्षेत्र कुडारी गांव की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम करमचट पुलिस की टीम प्राइवेट स्कॉर्पियो गाड़ी से संध्या गश्ती में निकली थी. इस दौरान कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के आदेश पालन सड़क पर निकलने वाले लोगों को करा रही थी. संध्या गश्ती के दौरान पुलिस टीम गाड़ी से कुडारी गांव पहुँची. जहां पुलिस द्वारा कुछ लोगों को एक समूह में बातचीत करते हुए देखा तो उन्हें घरों में जाने के लिए बोला. उस समय तो वहां लोग हट गये. जिसके बाद पुलिस कुडारी से तेंदुआ गांव की ओर चली गयी. तेंदुआ से लौटने के दौरान इधर कुडारी में उसी स्थान पर 50-60 की संख्या लोग लाठी, डंडे, ईंट पत्थर लेकर खड़े थे. जैसे ही पुलिस टीम प्राइवेट स्कॉर्पियो से पहुँची. लोगों ने ईंट, पत्थर, लाठी, डंडे से हमला कर दिया. जिसमें पुलिस जवान गाड़ी से बाहर नहीं निकले वरना पुलिस जवान व अधिकारी घायल हो जाते है. फिर पुलिस गाड़ी वहां भाग निकली. जिससे सभी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. किसी भी पुलिस वाले चोटें नहीं आयी है.
हालांकि इस हमले में पुलिस की प्राइवेट गाड़ी के पीछे का शीशा, आगे के लाइट का शीशा, लुकिंग गिलास टूट गया और क्षतिग्रस्त हो गया है. असामाजिक तत्वों के इस हमले का साक्ष्य भी क्षतिग्रस्त गाड़ी में ईंट का टुकड़ा पड़ा हुआ है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.