सीवान : नाबालिग छात्रा के अपहरण के आरोपियों ने केस से नाम उठाने के लिए परिजनों को दी धमकी
सीवान में दबंगो द्वारा एक नाबालिक अपहृता के परिजनों को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. मामला पचरूखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव का है. जहां बीते दिनों एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में दर्ज अभियुक्तों का केस से नाम हटाने के लिए पीड़ित परिजनों को धमकी दी जा रही है.
बता दें कि पचरुखी थाना के बरियारपुर गांव से गत सात फरवरी को एक नबालिक स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया. मामले में अपहृता के पिता द्वारा थाने में पचरुखी के मनीष कुमार, भागीरथी देवी और सहयोगकर्ता मुन्ना कुमार साह को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई. अपहरण की घटना और नामजद प्राथमिकी के बावजूद जहां पुलिस अभी तक अपहृता का कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है और पीड़ित परिजन अपनी अपहृत पुत्री की बरामदगी हेतु लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं. वहीं अब आरोपियों ने पीड़ित परिजनों को केस उठाने के लिए उनको धमकी देना भी शुरू कर दिया है.
इस संबंध में अपहृत के पिता द्वारा पचरुखी थाने में 12 मार्च को आवेदन दिया गया है. आवेदन में अपहृता के पिता ने आरोप लगाया है कि नामजद आरोपियों में से एक मुन्ना कुमार साह का केस से नाम हटाने के लिए आठ की संख्या में उसके परिजनों और आदमियों ने उनके घर मे घुसकर धमकाया और बुरा अंजाम भुगतने की बाते कहीं. (विजय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.