नालंदा : डीएम ने ट्रेजरी का किया औचक निरीक्षण, कर्मियों में हड़कंप
नालंदा के डीएम योगेंद्र प्रसाद सिंह ने आज ट्रेजरी ऑफिस का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ट्रेजरी ऑफिसर और क्लर्क फरार पाए गए जिसको लेकर डीएम ने दोनों को ऊपर शो-कॉज करते हुए उनके एक दिन के वेतन पर रोक लगा दिया.
इस दौरान डीएम ने कहा कि वित्तीय वर्ष जिसकी समाप्ति हो रही है, जिसको लेकर आज हम कार्यालय खुलने के एक घंटे बाद निरीक्षण करने के लिए यहां पहुंचे तो ना तो यहां ट्रेजरी ऑफिसर मौजूद थे और ना ही यहां के क्लर्क. उन्होंने कहा कि इस ऑफिस का दोबारा फिर निरीक्षण किया जाएगा, अगर दोबारा यहां किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि मार्च क्लोजिंग के दौरान कोई भी अधिकारी या ऑफिसर अगर ड्यूटी से फरार पाए गए तो उनके विरोध कार्रवाई तय है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.