Abhi Bharat

चाईबासा : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर झुपू गगराई गिरफ्तार

चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां प्रतिबंधित भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर झुपू गगराई गिरफ्तार किया गया है. झुपु गगराई पोड़हाट और नकटी क्षेत्र में पिछले चार वर्षों से नक्सली वारदातों में संलिप्त था.

सोमवार को पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर झुपू गगराई को इन्द्रावां से गिरफ्तार किया गया है एवं उसकी निशानदेही पर इन्द्रावां पहाड़ी से एक दो नाली बंदूक एवं दो चक्र जिंदा गोली तथा इसके घर से एक लाल रंग का माओवादी बैनर बरामद किया गया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादी एरिया कमांडर पर हत्या, लूटपाट, लेवी वसूली, दुष्कर्म, अपहरण, आगजनी से संबंधित 18 मामले जिले अंतर्गत विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

एसपी ने बताया कि अपने स्वीकारोक्ति बयान में उसके द्वारा जिले अंतर्गत पोड़हाट एवं नकटी क्षेत्र में पिछले चार वर्षों से होने वाली सभी नक्सली घटनाओं में संलिप्त रहने की बात बताई गई है. वहीं उन्होंने बताया कि एरिया कमांडर के अपने हथियार दस्ते के सदस्यों के साथ कराईकेला थाना अंतर्गत इन्द्रावां गांव में मागे पर्व के अवसर पर आने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद ऑपरेशन प्लान के तहत सीआरपीएफ 60 बटालियन के 2/C डी राजू नायक, 2/C साधुशरण यादव एवं चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथू सिंह मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए उक्त ग्राम में एरिया कमांडर का इंतजार किया जाने लगा. पुलिस पर नजर पड़ते ही एरिया कमांडर भागने लगा जिसे मेरे, एसडीपीओ के अंगरक्षक एवं सहायक अवर निरीक्षक शौकत अली के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया एवं उसकी निशानदेही पर सामग्री को बरामद किया गया. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.