बेगूसराय : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्त्ताओं ने उत्साहपूर्वक किया स्वागत
बेगूसराय में बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल पहुंचे. जहां उनके दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया. बेगूसराय प्रवेश के साथ ही रसीद्पुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े ही जोश एवं उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष का काफिला टिकरा बाजार पहुंचा जहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर एवं जोशीले नारों से उनका स्वागत किया.
बता दें कि राष्ट्रपिता रामधारी सिंह दिनकर की धरती पर आकर उन्होंने जीरोमाइल स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा का माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. माल्यार्पण के पश्चात उनका काफिला हर महादेव चौक होते हुए शहर के मुख्य बाजार में प्रवेश किया. आम लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने दिनकर सभागार में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित किया.
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बेगूसराय आकर ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसा मानो कि अपने घर आया हूँ, आप सभी ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है वह न केवल हृदय को आह्लादित करता है बल्कि स्मृति पटल पर एक गहरी छाप भी छोड़ रहा है जो आजीवन मुझे याद रहेगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में आज मैंने जो उत्साह देखा है उस उत्साह को देखते हुए मैं इस बात को लेकर दृढ़ संकल्पित हूँ कि आप सबों के कठिनतम लग्न परिश्रम से कोई भी मंजिल दूर नहीं होगी. जिस प्रकार से बीते लोकसभा चुनाव में आप सब लोगों ने बेगूसराय में भारतीय जनता पार्टी को एक विराट विजय से नवाजा है ठीक उसी प्रकार आपके परिश्रम का नतीजा होगा कि हम बेगूसराय की सभी विधानसभा सीटों पर विजय पताका फहराएंगे और बिहार में सर्वाधिक सीटों वाली पार्टी बनकर पुनः एनडीए की सरकार को बनाने का काम करेंगे.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, प्रदेश मंत्री रामलखन सिंह, मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, ललन कुमर, अशोक महतो, रामानंद राम, प्रदेश संयोजक क्रीड़ा प्रकोष्ठ कुंदन सिंह, निवर्त्तमान अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, महेश्वर बाबा, राधामोहन सिन्हा, अमर कुमार, वंदना सिंह, जिला संगठन प्रभरी रामकुमार झा, नीरज कुमार, जिला महामंत्री आशुतोष पोद्दार हीरा, अमरेंद्र अमर, कृष्ण मोहन पप्पु, मृत्युंजय कुमार वीरेश, कुंदन भारती व रूपेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.