नालंदा : एसपी की अनोखी पहल, मैट्रिक परीक्षा देने आये छात्र-छात्राओं के बीच बाटें पौधे
नालंदा में पुलिस सप्ताह के दौरान एसपी नीलेश कुमार ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक अनोखी पहल की. जहां उन्होंने मैट्रिक परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं और युवाओं में के बीच पौधे का वितरण किया गया.
वहीं एसपी ने कहा कि जिस तरह आज ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो गयी है, इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधों को लगाने, जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा. मैट्रिक के ये बच्चे आज से अपने जीवन की नई ऊँचाई को छूने जा रहे है. अगर इन्हें जागरूक किया जाएगा तो ये अपने आस पास के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सकेंगे और जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक वो पौधे का संरक्षण भी कर सकेगें.
इस मौके पर डीएसपी इमरान परवेज, बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.