नालंदा : दिल्ली हार के बाद भाजपा में बैठकों का दौर जारी, घर-घर पहुँचने का लिया निर्णय
दिल्ली विधानसभा चुनाव समेत अन्य राज्यो में भारतीय जनता पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी में मंथनों का दौर जारी है. दिल्ली में हार से सबक लेते हुए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जीत से सुनिश्चित कराने के लिए पार्टी मुख्यालय से लेकर जिलास्तर पर बैठक कर आगामी रणनीति तय की जा रही है. इसी को लेकर गुरुवार को बिहारशरीफ में पार्टी की बैठक बुलायी गयी.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष प्रो रामसागर सिंह ने कहा कि पंडित दिनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को पार्टी द्वारा समर्पण दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस मौके पर नवगठित कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी है.
उन्होंने कहा कि बैठक के बाद पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, सचिव और मंडल अध्यक्ष संपर्क अभियान के तहत घर घर जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देगें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में विपक्ष को शिकस्त दें सके. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.