मुंगेर : आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव के कारण पान दुकानदार ने की खुदखुशी
मुंगेर में मंगलवार को आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव के कारण एक पान दुकानदार ने खुदखुशी कर ली. घटना कासिम थाना क्षेत्र के बेलन बाजार की है. जहां पान दूकानदार ने छत पर पत्नी की साड़ी को गले में फंदे लगाकर की खुदखुशी कर ली. वह अपने दो बच्चो और पत्नी के साथ किराये के मकान में बेलन बजार में रहता था.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कासिम थाना क्षेत्र के बेलन बजार के कृष्णा रोड में एक किराये के मकान में रहने वाले पान दूकानदार रुपेश कुमार गुप्ता ने आज छत पर जाकर रेलिंग में साड़ी का फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली. फांसी लगाने के बाद आस-पास के लोगो ने उसके शव को छत लटकता देख उसकी पत्नी संगीता देवी को सुचना दी. वहीं परिजन शव को छत से लटकता देख हतप्रभ हो गए. घटना को देख मोहल्लेवासियो ने स्थानीय थाना को सुचना दी, जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और छत से लटके हुए शव को उतार पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्तपताल में भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मृतक खगड़िया जिला के पसराहा गांव का रहने वाला था और मुंगेर में कई सालो से किराये के मकान में रहता था. वहीं भगत सिंह चौक के पास दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव में था जिसके कारण वह काफी परेशान रह रहा था. बताया जाता है कि बिहार में गुटका और पान मसाला की बिक्री पर रोक के बाद उसकी दुकान नहीं चल रही थी और वह आर्थिक संकट से गुजर रहा था. (अमृतेश सिन्हा की रिपोर्ट).
Comments are closed.