कैमूर : डीएम ने बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग के जागरूकता रथ को किया रवाना
कैमूर में सरकारी अनाजों की चोरी और कालाबजारी पर रोक लगाने हेतु बुधवार को बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया गया, जिसे कैमूर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
बता दें कि यह जागरूकता रथ लाभुकों के खाद्य आपूर्ति सम्बन्धी सभी जानकारी एवं सूचनाएं देगा. कैमूर डीएम ने बताया कि पहले पीडीएस दुकानदार राशन लाए कि नहीं लाए, लाभुकों को पता भी नहीं चलता था. जिसको लेकर बिहार खाद्य आपूर्ति विभाग जागरूकता रथ रवाना किया है जिससे लाभुकों को यह रथ के माध्यम से पता चल जाएगा कि राशन दुकान में अनाज आ गया है.
डीएम ने बताया कि जिस गोदाम से राशन के लिए अनाज लोड होकर जाएगा, उसकी रथ के माध्यम से लाउडस्पीकर से सूचना मिलेगा कि अमुक सरकारी राशन दुकान में राशन जा रहा है, लाभुक आकर अपना राशन ले लें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.