नालंदा : बिहारशरीफ में नव-मतदाताओं के बीच पहचान-पत्र का वितरण
नालंदा के बिहारशरीफ स्थित टाउन हॉल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर नव मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी हिस्सा लिया.
इस मौके पर नव मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र वितरण करते हुए नालंदा के एडीएम मोहम्मद नौशाद अहमद ने कहा कि मतदाता ही देश के भविष्य होते हैं, इसलिए आज के दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया है. आज के दिन कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जाता है और नव मतदाताओं के बीच मतदान पहचान पत्र का वितरण किया जाता है, ताकि सशक्त सरकार बनाने में वे अपनी भूमिका निभा सके.
वहीं इस मौके पर जिला स्वीप आइकॉन आशुतोष कुमार मानव ने नव मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.