नालंदा : सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में राजद ने दिया धरना
नालंदा में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में राजद ने शनिवार को बिहारशरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर में केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हुमायूँ अख्तर तारिक ने की.
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लाकर गरीबों को परेशान कर रही है और एक बार फिर देश की गरीब जनता को बाहर लाइन में खडा करना चाहते हैं. अमीर लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी, उनके पास जमीन-जायदाद का कागज है गरीबों के पास क्या है. गरीब आदमी दिल्ली, कलकता एवं मुम्बई जाकर रोजी-रोटी कमाता है. मोदी जी ऐसे लोगों को क्या होंगा भारत सरकार अपनी नाकामियों को छपाने के लिए जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार को डर है कि देश में बेरोजगारी और मंहगाई बढ़ती जा रही है. इसपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है, लेकिन जनता अब इन सब बातों का समझ गइ है. हर वर्ग, हर समाज हर जाती के लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल इन सभी मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेगा.
Comments are closed.