चाईबासा : जगन्नाथपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने की बैठक
चाईबासा के जगन्नाथपुर में गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों व प्रधानाध्यापकों के साथ समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल सभागार में हुई.
बैठक में गणतंत्र दिवस के तैयारी को लेकर चर्चा की गई. जिसमें मुख्य रूप से गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम परेड, झांकी का आयोजन होना महत्वपूर्ण थी. वहीं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों द्वारा परेड करने एवं प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकालने पर विचार विमर्श किया गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से गणतंत्र दिवस पर और बेहतर से मनाने जाने के लिए आगंतुकों से एसडीओ ने राय मांगी.
वहीं एसडीओ ने कहा कि इस वर्ष प्रतियोगितायों के लिए पारितोषित की व्यवस्था की गई है. 22, 23 व 24 जनवरी से परेड का अभ्यास प्रखंड फुटॉबॉल मैदान में 10 बजे पूर्वाहन से 2 बजे अपराह्न होगा. जिसमें 24 जनवरी को पूर्वाभ्यास का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा.
Comments are closed.