चाईबासा : अवैध और जाली लॉटरी टिकटों का धंधा जोरो पर
चाईबासा एवं आसपास के क्षेत्रों में एकबार फिर से अवैध लॉटरी टिकट का धंधा जोरों से फलने फूलने लगा है. आश्चर्यजनक बात यह है कि अवैध लॉटरी टिकट के कारोबार के साथ साथ कुछ अवैध कारोबारी अवैध लॉटरी टिकट के भी जाली टिकट मार्केट में बेच रहे हैं.
बता दें कि जाली लॉटरी टिकटों के शिकार होटल, ठेला में मजदूरी करने वाले एवं दिहाड़ी मजदूर तथा निचले तबके के लोग हो रहे हैं. जो लॉटरी के इनाम के चक्कर में अपने दिनभर की गाढ़ी कमाई ऐसे जुआ संचालकों पर अज्ञानतावश लुटा दे रहे हैं. जुआ में हारने के पश्चात इन लोगों के घर में कलह-मारपीट होना आम बात हो गई है.
सूत्रों की माने तो चाईबासा बस स्टैंड में पुरुलिया (प.बंगाल) एवं जमशेदपुर से चाईबासा पहुंचने वाले बसों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों रुपए का अवैध लॉटरी टिकट एवं जाली टिकट आता है. गौरतलब है कि झारखंड में विगत कई वर्षों से लॉटरी टिकट का क्रय-विक्रय पूर्णता प्रतिबंधित है. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.