पुलिस की बदलने वाली है “खाकी” वर्दी, अब देशभर की पुलिस का होगा सेम ड्रेस कोड
सेन्ट्रल डेस्क
पुलिस का नाम सुनते ही जेहन में जो सबसे पहले बात आती है वह है पुलिस की यूनिफार्म यानि खाकी वर्दी. भारत में इसी खाकी से पुलिस की पहचान होती है. लेकिन, कई सालों से चल रहा खाकी का यह ट्रेडिशन शायद कुछ दिनों अब देखने को नहीं मिलेगा. कारण कि सरकार ने पुलिस की यूनिफार्म को बदलने का निर्णय लिया है.
बता दें कि पुलिस की वर्दी में बदलाव का जिम्मा अहमदाबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन यानि NIFD को दिया गया है. इस संस्थान को सभी राज्यों की पुलिस के साथ ही पारामिलिट्री फोर्से के जवानों की वर्दी भी नए तरीके से डिजाइन करने को कहा गया है. अब देश के सभी राज्यों की पुलिस की वर्दी एक सामान ही होगी.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, वर्तमान में पुलिस की वर्दी में कोई समानता नहीं है. हर राज्य की वर्दी अलग-अलग है. साथ ही अभी जो वर्दी है वह काफी मोटी है जिससे गर्मी में परेशानी होती है. वहीं जो नई वर्दी आएगी वह हर मौसम के अनुकूल होगी. NIFD में पुलिस की शर्ट, ट्राउजर के साथ ही बेल्ट, टोपी, जूते और जैकेट को भी नए तरीके से डिजाइन किया जाएगा. इसके लिए सभी राज्यों से सलाह मांगी गई हैं और उन्हें NIFD की बनायी हुयी नई डिजाइन दिखाई भी गई हैं. पुलिस की मोटी और पसीने निकाल देने वाली वर्दी से अलग यह वर्दी कई खूबियों से भी भरी होगी. नई वर्दी का कपड़ा धूल और कीटाणुरोधी होगा. हालाकि अभी यह साफ़ नहीं किया गया है कि इस वर्दी का रंग कैसा होगा. इस ड्रेस को बनाते वक्त धुंध फैक्टर को ध्यान में रखा जाएगा. वर्त्तमान में जो खाकी रंग की वर्दी है वह धुंध में नजर नहीं आती है. पुलिस की वर्दी में बदलाव के साथ साथ उनकी जूतों में भी बदलाव किया जाना है. पहले वाले भारी बहर्क्म बुटो की जगह अब हल्के और आरामदायक जुटे दिए जायेगे. ताकि पुलिस वालों को चलने और दौड़ने में कोई कठिनाई न हो.
Comments are closed.