पचरुखी चीनी मिल जमीन विवाद से आहत जमीन खरीदार चिकित्सकों ने की पैसा वापसी की मांग
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के पचरुखी चीनी मिल की जमीन का मामला उलझता ही जा रहा है. एक तरफ जहां उस जमीन की बिक्री के अवैध बताकर स्थानीय किसान और जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह आन्दोलन कर रहे हैं वहीं उसे ऋण वसुली ट्रिब्यूनल द्वारा नीलामी में खरीदने वाले डॉक्टर लोगों के विरोध और आन्दोलन को गलत बता रहे हैं. हालाकि पचड़े से परेशान चिकित्सकों ने अब मामले से खुद को अलग रखने का मन बना लिया है.
बुधवार को सीवान शहर के फतेहपुर स्थिर डॉ नवल किशोर प्रसाद के आवास पर जमीन खरीदने वाले डॉक्टरों ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से बातचीत की. जहाँ शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि वे लोग कोई भू-माफिया नहीं बल्कि चिकित्सक हैं और उन लोगों ने डीआरटी द्वारा खुला नीलामी निकाले जाने के बाद बैंक से कर्ज लेकर जमीन को खरीदा है. उन्होंने ग्रामीणों व विधायक श्याम बहादुर सिंह के उस आरोप पर एतराज जताते हुए कहा कि चीनी मिल की जमीन खरीदने वाले डॉक्टर भू-माफिया, ब्लैक मनी से जमीन खरीदने और किसानों की जमीन लूटने वाले हैं, यह सरासर गलत और अनुचित बात है. उन्होंने कहा कि जब डीआरटी मिल की जमीन को नीलाम कर रही थी. उस समय उसने सरकार से भी जमीन लेने के संबंध में पुछा था. लेकिन सरकार द्वारा जब इंकार कर दिया गया तो आम लोगों को जमीन नीलाम कर दी गई. उन्होंने कहा कि डॉक्टर जमीन के लालची नहीं है.
वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मो इसरायल ने कहा कि वे लोग जनता के हीत में ही वहां नर्सिंग होम और अस्पताल बनाने की नियत से नीलामी में जमीं को ख़रीदे थे. उनकी अन्य कोई दूसरी मंशा नहीं थी. डॉक्टरों ने कहा कि विधायक जी सरकार से हमलोगों के पैसे वापस दिला दे. हमलोग उस जमीन पर दावा नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि हमलोगों को बैक का कर्ज चुकाना पड़ रहा है. डॉक्टरों ने कहा कि डीआरटी ने स्थानीय प्रशासन को कई बार पत्र लिखकर जमीन खरीदने वालें लोगों को जमीन पर कब्जा दिलाने को कहा गया है. डॉक्टरों ने बताया कि डीआरटी ने मंदिर वाले हिस्से की करीब दो एकड़ जमीन छोड़कर शेष जमीन को नीलाम किया है. जिस पर विधायक द्वारा अपना कार्यालय खोल दिया गया है. डॉक्टरों ने कहा कि बेवजह विधायक द्वारा लोगों को बहला फुसलाकर हंगामा करने का क्या उद्देश्य है ? ये तो वे ही बता सकते है. मौके पर डॉ. नवल किशोर पांडेय, डॉ. इसरायल, डॉ. मुंतजीर अहमद, डॉ. आमीर रेहान लॉरी आदि लोग उपस्थित थे.
Comments are closed.