छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को मारी गोली
नूर आलम
बेगूसराय के चकिया थाना क्षेत्र के मलहीपुर बिनदटोली मे बदमाशो ने सोमवार की शाम छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया. महिला चकिया ओपी क्षेत्र के मलहीपुर बिनदटोली निवासी राम प्रवेश निशाद की 35 वर्षीय पत्नी रीना देवी बतायी गयी है. जिसको इलाज के लिए एलेक्सिया हॉस्पीटल मे भर्ती कराया गया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला सोमवार की शाम पांच बजे तीन चार अन्य महिलाओं के साथ घास लाने के लिए चकबल्ली दियारा गई थी. तभी मक्का के खेत में बदमाशों ने उसके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया और जब महिला ने उसका विरोध किया तो बदमाशो ने उसे गोली मार दी और फरार हो गयें. वहीं गोली लगने से महिला गंभीर रूप से गह्यल हो गयी.
उधर, घायल महिला के परिजनों ने बताया कि जब वे थाने में मामला दर्ज करने पहुंचे तो चकिया ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उक्त घटनास्थल हमारे क्षेत्र से बाहर है. वहीं जब एएसपी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि पूर्व में घायल महिला के पति जेल में बंद रामप्रवेश निषाद उर्फ खोनमा पर मर्डर केस के गवाह का नाम आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तब जाकर पुलिस ने मामले दर्ज किया. महिला ने घटना में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जिसमें गोविन्द निषाद, रतन निषाद, पूरन निषाद, सिकन्दर निषाद शामिल हैं.
Comments are closed.